मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को मिले हर सुविधा इसके लिए जिम्मेदारी से काम करें अधिकारी : लखनपाल

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और डीसी ने की चैत्र मेले की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश।   बाबा बालक नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, यू-टयूब चैनल का क्यूआर कोड लांच किया। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से आरंभ होंगे  चैत्र मास मेले । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा।
 | 
photo

हमीरपुर  ।   उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में आगामी चैत्र मेलों की तैयारियों को लेकर  विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मंगलवार को जिला और उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करके चैत्र मास मेले की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देबश्वेता बनिक, न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम शशि पाल शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में चैत्र  मेले से संबंधित सभी प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

बैठक में हिस्सा लेने से पहले दियोटसिद्ध पहुंचे विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बाबा जी की गुफा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और फिर  अधिकारियों से होने वाली बैठक के लिए निकले।   बैठक के दौरान उन्होंने चैत्र मेलों को लेकर की जाने वाली तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस अवसर पर इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मेले के दौरान बाहर से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की जानी चाहिए।  चैत्र मेलों के दौरान दियोटसिद्ध में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, मंदिर परिसर में खाने-पीने की व्यवस्था, बिजली, सड़कों व स्वास्थ्य की व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए विधायक लखनपाल ने कहा है कि दियोटसिद्ध में पहुंचने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मंदिर को जोडऩे वाली सड़कों को समय पर ठीक किया जाए। मंदिर में पानी व खाने की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि चैत्र मेलों के शुभारंभ से पहले अपनी-अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण करें और मेलों के दौरान अपनी जिम्मेदारियों व उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।
  बैठक के दौरान जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि 14 मार्च से 14 अप्रैल तक चैत्र मास मेले के सुचारू आयोजन के लिए एसडीएम बड़सर को मेला अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जबकि डीएसपी बड़सर मेला पुलिस अधिकारी होंगे। इनके अलावा बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र को पांच सैक्टरों में बांटा जाएगा और प्रत्येक सैक्टर के लिए सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा सैक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा।
 जिलाधीश ने बताया कि मेले के लिए 150 अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी और 175 होमगाड्र्स की तैनाती की जाएगी। इनके अलावा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम से भी कड़ी नजर रहेगी। मेले के दौरान आग की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन वाहन और अग्निशमन कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे।   श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। खाद्य वस्तुओं की क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए फूड सेफ्टी अधिकारी की डयूटी लगाई जा रही है।
बता दें कि बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में हर साल 14 मार्च से चैत्र मेलों का आगाज झंडा रस्म से शुरू होता है और यह मेले 14 अप्रैल तक एक महीने तक चलते हैं। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान सहित देश के अन्य प्रदेशों व विदेशों से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु अपने-अपने जत्थों के साथ दियोटसिद्ध पहुंचते हैं। मंदिर प्रशासन हर साल यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयत्न करता है और श्रद्धालुओं को यह सुविधाएं मिल सकें इसके लिए दियोटसिद्ध मंदिर में मेले की तैयारियां करीब-करीब एक महीना पहले ही शुरू हो जाती हैं । इन्हीं तैयारियों को लेकर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने अधिकारियों के साथ दियोटसिद्ध मंदिर में पहुंचकर बैठक की व तैयारियों को लेकर समीक्षा की।  मेले के दौरान पार्किंग व्यवस्था, बस एवं टैक्सी सुविधा, लंगर व्यवस्था और अन्य प्रबंधों को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई।
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक संग दियोटसिद्ध परिसर का निरीक्षण भी किया।  जहां कोई भी कमी दिखी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से उन कमियों को पूरा करने के आदेश व निर्देश दिए। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों सहित प्रदेश कांग्रेस सचिव किशन कुमार चौधरी, जिला कांग्रेस सचिव मंजीत ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस सचिव अश्वनी कुमार व वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश चंद उपस्थित रहे। 
photo
बाबा बालक नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, यू-टयूब चैनल का क्यूआर कोड लांच किया
 चैत्र मेले की तैयारियों से संबंधित बैठक से पहले विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बाबा बालक नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के यू-टयूब चैनल के क्यूआर कोड का अनवारण भी किया। श्रद्धालु इस क्यूआर कोड को अपने मोबाइल पर स्कैन करके यू-टयूब चैनल पर बाबा की गुफा के दर्शन, आरती और अन्य गतिविधियां देख सकेंगे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।