नादौन : पुल के उपर खड़ा होकर युवक कर रहा था आत्महत्या की कोशिश, ऐसे बचाई जान
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के नादौन के व्यास पुल पर मंगलवार सुबह को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब सैर कर रहे लोगों को एक व्यक्ति नदी की ओर लोहे की जाली के साथ लटका हुआ दिखाई दिया। यह व्यक्ति पुल से छलांग लगाने का प्रयास कर रहा था। लोगों की सूचना पर एक बैंक कर्मी अशोक कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने नगर पंचायत प्रधान तरुण कपिल को इसकी सूचना दी।
कुछ ही देर में वहां पार्षद मोहन लाल व अन्य लोग भी पहुंच गए और सब ने बड़ी कठिनाई से उसे समझा बुझाकर पुल के ऊपर लगे लोहे के जंगले को पार करवा कर पुल पर लाया गया। इस दौरान नादौन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम 38 वर्षीय पवन कुमार निवासी ग्राम सरेहडी़ बताया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।

