रेलवे के इतिहास में प्रदेश को मिले सबसे ज्यादा 1900 करोड़ को लेकर मुकेश अग्निहोत्री नहीं दिख रहे उत्साहित : अंकुश दत्त शर्मा

हमीरपुर । आजतक के इतिहास में इस बार के रेलवे बजट में हिमाचल के हिस्से आये सबसे ज्यादा लगभग 1900 करोड़ रुपयों से सबका ध्यान भ्रमित करने की कोशिश में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हमीरपुर ऊना रेल लाइन के बजट पर जो बयान दे रहे हैं वह आधा अधूरा है। हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रवक्ता अंकुश दत्त शर्मा ने यह बात कही है।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर उना रेल लाइन प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में प्रारंभिक चरणों में जो प्रक्रियाएं होनी थी वह पूरी की जा चुकी हैं जैसे कि प्रिलिमिनरी सर्वे जीओलॉजिकल सर्वे और फ़ाइनल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अप्रूवल इत्यादि। अब वस्तुस्थिति यह है कि बिना हिमाचल प्रदेश के अपने शेयर दिए हुए, इस रेल लाइन को पूरा नहीं किया जा सकता। जैसे ही हिमाचल प्रदेश सरकार अपने हिस्से का शेयर इस प्रोजेक्ट में डालेगी वैसे ही केंद्र सरकार इस रेल लाइन का पूरा बजट उपलब्ध करवाकर इसको अति शीघ्र पूरा भी करवाएगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।