हमीरपुर । केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर ने वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में मोदी सरकार द्वारा खेल व युवा मंत्रालय का विशेष ध्यान रखने की बात कही है । इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आभार प्रकट किया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। इस बार के केंद्रीय बजट में मोदी सरकार ने युवा व खेल मंत्रालय का बजट 3062.50 करोड़ रुपये (बजट अनुमान 2022-23) से बढ़ाकर 3397.32 करोड़ रुपये (बजट अनुमान 2023-24) कर दिया गया है। ये पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 335 करोड़ ज्यादा है। अगर पीछे देखा जाये तो वर्ष 2013- 14 में युवा व खेल मंत्रालय का बजट मात्र 1093 करोड़ था, यानी की मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ाया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS ) के लिए बजट 283.50 करोड़ रुपये (बीई 2022-23) से बढ़ाकर 325 करोड़ रुपये (बीई 2023-24) कर दिया गया है । इससे देश भर के स्कूलों और कॉलेजों में अधिक एनएसएस इकाइयों के निर्माण में सहायता मिलेगी।नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को सहायता हेतु बजट को 280 करोड़ रुपये (बजट अनुमान 2022-23) से बढ़ाकर 325 करोड़ रुपये (बजट अनुमान 2023-24) कर दिया गया है।राष्ट्रीय खेल विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र (NCSSR) के लिए 13 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया आज भारत में चलने वाली जमीनी स्तर की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा पहचान और पोषण योजना है। 2018 में हमने खेलो इंडिया योजना शुरू की थी. इस योजना के द्वारा हम हर वर्ष 1000 प्रतिभाशाली एथलीटों की पहचान करते हैं और उन्हें उनके प्रशिक्षण, कोचिंग, आहार, किट, चिकित्सा बीमा और जेब खर्च के लिए छात्रवृत्ति देते हैं। हमारे पास इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में लगभग 2500 एथलीट प्रशिक्षण, कोचिंग, आहार, किटिंग, चिकित्सा बीमा, किट और जेब से खर्च हेतु कुल 6.28 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान में पूरे देश में 700 से अधिक खेलो इंडिया केंद्र हैं जिसे इस वर्ष के अंत तक 1000 करने का संकल्प है. यानी लगभग सभी ज़िलों में खेलो इंडिया केंद्र स्थापित होंगे।
इस भावना को और बल देते हुए खेलो इंडिया योजना का बजट पिछले बार के 974 करोड़ रुपये (बजट अनुमान 2022-23) से बढ़ाकर 1000 करोड़ रुपये (बजट अनुमान 2023-24) कर दिया गया है। इसके लिए भी मैं माननीय प्रधानमन्त्री व वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूँ। एनवाईकेएस के लिए बजट 325 करोड़ रुपये (बजट अनुमान 2022-23) से बढ़ाकर 401.49 करोड़ रुपये (बजट अनुमान 2023-24) कर दिया गया है।