Himachal News : भाजपा विधायक के चाचा के क्रशर पर पुलिस की कार्रवाई, मशीनरी जब्त
हमीरपुर। हमीरपुर सदर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा के चाचा परवीन शर्मा के क्रशर पर मंगलवार शाम पुलिस ने छापेमारी की। एएसपी राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने सुजानपुर की पुंग खड्ड में क्रशर पर कार्रवाई की। पुलिस को इस क्रशर पर अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली थी। आधिकारिक रूप से यह क्रशर जुलाई, 2024 से बंद था। लगातार बारिश और क्षतिग्रस्त रास्तों के बावजूद पुलिस टीम मौके पर पहुँचने में सफल रही।
छापेमारी में पाया गया कि क्रशर मालिक पोकलेन, जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से पत्थरों का अवैध खनन कर रहा था। मौके पर खनन निरीक्षक और प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को भी बुलाया गया। एएसपी राजेश ने बताया कि पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही भारी मशीनरी और ताज़ा निकाले गए पत्थरों को जब्त किया है।
पुलिस ने मौके से 1 पोकलेन, 4 टिप्पर, 1 मिक्सर, 2 जेसीबी मशीनें और लगभग 50 टिप्पर लोड ताजा निकाले गए बोल्डर जब्त किए। इसके बाद सुजानपुर थाना में मामले को दर्ज किया गया। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 303(2) और खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धाराओं 21 और 22 के तहत पंजीकृत किया गया है।
पुलिस इस मामले में माइनिंग और अन्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच कर रही है। एएसपी राजेश ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और मामले की आगे की जांच जारी है।
इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया कि हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन गंभीर कदम उठा रहा है और किसी भी स्तर पर कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।