Hamirpur News : सनाही पंचायत के लोगों ने पेश की मानवता की मिसाल

नादौन । भगवान भी किसी इंसान या परिवार की परीक्षा अत्यधिक सीमा तक लेता है । ऐसा ही उदाहरण है स्व. राज कुमार पुत्र दलीप चन्द जो ग्राम पंचायत सनाही के गांव तेलकड़ तहसील नादौन जिला हमीरपुर हि.प्र. के परिवार का राज कुमार जल शक्ति बिभाग में ठेकेदार के पास बलेटा/कारगू स्कीम में पानी छोड़ने के कार्य पर 7-8 साल से कार्यरत था । एक रात अचानक राज कुमार के सीने में दर्द उठा और PHC गलोड़ पहुचनें पर 25 नवंबर 2022 को ह्रदय गति रुकने से ह्रदय विदारक परिवार से एक दीपक और बुझ गया।
22 साल पहले उसकी माता का निधन हो गया, पवन कुमार की पत्नी व एक लड़की को राज कुमार ने सहारा देते हुए अपना कर जीवन की गाड़ी मेहनत मजदूरी कर के चलाने लगा । इसी बीच राज कुमार का पिता लम्बी बीमारी के बाद चल वसा । अभी चार वर्ष नहीं गुजरे की राज कुमार भी अपना 18 साल का एक पुत्र जो B.Sc 2nd year का विद्यार्थी है को छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गया । परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।