Hamirpur News : नौकरी दिलाने की एवज में साढ़े पांच लाख की ठगी

नौकरी का झांसा देकर और फेसबुक पर बड़े बड़े लुहाबने प्रलोभन और नौकरी दिलाने का भरोसा देकर  कुछ शातिर लोग भोले भाले लोगों को अपने चुंगल में फंसा रहे हैं। जब हकीकत सामने आ रही है तब तक शातिर ग्राहकों को खाली कर चुके होते हैं।  
 | 
crime photo

हमीरपुर  । नौकरी का झांसा देकर और फेसबुक पर बड़े बड़े लुहाबने प्रलोभन और नौकरी दिलाने का भरोसा देकर  कुछ शातिर लोग भोले भाले लोगों को अपने चुंगल में फंसा रहे हैं। जब हकीकत सामने आ रही है तब तक शातिर ग्राहकों को खाली कर चुके होते हैं।   ऐसा ही एक मामला  विकास खंड बिझड़ी के तहत आने वाले गांव विहड़ू में सामने आया है।


विकास खंड बिझड़ी के गांव विहड़ू के निखिल चौहान पुत्र संजय कुमार ने पुलिस थाना बड़सर में शिकायत दर्ज करवाई है कि शांति देवी पत्नी हरि सिंह निवासी प्रेम नर्सरी सैनिक रैस्ट हाउस नजदीक बस स्टैंड जिंद हरियाणा, नीलम सैनी पुत्री हरि सिंह व गौरव सिंह पुत्र हरि सिंह ने इससे पटना हाई कोर्ट में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके 5 लाख 50 हजार रूपए ऐंठ लिए हैं।

जब अब नौकरी दिलाने में और पैसा वापिस मांगे, तो वह अब आनाकानी  कर रहे हैं। पीड़ित के पिता संजय कुमार ने कहा कि उनकी हरियाणा के इन शातिरों की किसी रिस्तेदार के माध्यम से कांटेक्ट हुआ था और 40 हजार उनके खाते में तथा विकी राशी कैश दी गयी थी।


  उधर  बड़सर पुलिस थाना के प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने  अभियोग संख्या 31/23 धारा 420, 120 बी, 465, 466, 468, 471,474,506, 511, 34 आईपीसी के तहत  मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन की जा रही है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।