Hamirpur News : 33 वर्ष बीत जाने के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोटा के नाम न हो पाई ज़मीन

हमीरपुर । प्रदेश सरकार ने वर्ष 1990 में भोटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला था तथा उस समय 6 लोगों ने अपनी ज़मीन स्वास्थ्य विभाग को दे दी थी। लेकिन 33 वर्ष बीतने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग के नाम नहीं हो पाई थी । विभाग ने जब जब यहाँ पर और भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की, तो पता चला कि जिस ज़मीन पर पिछले तीन दशकों से स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है वह भूमि विभाग के नाम ही नहीं है।
हैरानी की बात है की इतने वर्षों में स्वास्थ्य विभाग को जमीन अपने नाम करवाने की याद तक नहीं आई। इसके बाद विभाग ने भूमि के मालिकों का पता किया । इन सभी भू मालिकों को तहसीलदार बडसर भू-व्यवस्था की अदालत में शुक्रवार को पेश होने का समन जारी हुआ था। लेकिन कोई भी शुक्रवार को हाज़िर नहीं हुआ है । बता दें कि बी एम ओ बड़सर की ओर से तहसीलदार बडसर भू व्यवस्था की अदालत में भूमि के राजस्व रिकार्ड दुरुस्ती के बारे में प्रार्थना पत्र न्यायालय में दायर किया गया था।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।