Hamirpur : राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में अदिति व राधिका का डंका
हिब्रिड रेनुएबल एनर्जी टाउन (Hybrid Renewable Energy Town) विषय पर आधारित यह मॉडल ब्लाक स्तर से ही सभी की नजर में उत्तम श्रेणी में रखा गया। वहीं प्रदेश स्तर के विज्ञान एक्टिविटी की प्रतियोगिता में राधिका ठाकुर (Radhika Thakur) ने भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।
वहीं प्रभारी नरदेव सिंह (Nardev Singh) ने कहा कि विज्ञान मेले (Science Fair) के लिए 15 विद्यार्थियों का चयन स्कूल स्तर पर विज्ञान विषय पर आधारित प्रश्नोतरी, एक्टिविटी, गणित ओलंपियाड और इनोवेटिव मॉडल पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाकर किया गया।
उधर स्कूल प्रधानाचार्य दविंद्र सिंह (Divender SIngh) ने मिठाई खिलाकर नए वर्ष की शुभकामनायें देते हुए अदिति और राधिका को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रवक्ता गणित सुनील कुमार, प्रवक्ता इतिहास संग्राम सिंह, प्रवक्ता वाणिज्य राजेंद्र शर्मा सहित स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।