विद्युत सब-डिवीज़न गलोड़ की चार पंचायतें बापिस Barsar से जुड़ी, ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री का जताया आभार

ग्रामीणों की मांग पर भाजपा  ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा (Ex MLA Baldev Sharma) ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Sukh Ram Chaudhary) के समक्ष मामला उठाया था। सरकार ने जांच के बाद दोबारा नोटिफिकेशन जारी कर गलोड़ सबडिवीजन से जुड़ी चार पंचायतों को वापस बड़सर (Barsar) सबडिवीजन से जोड़ दिया गया।
 | 
.

हमीरपुर ।  विद्युत सब डिवीजन गलोड़ (Galore) की चार पंचायतों को बापिस बड़सर (Barsar) सब डिवीजन से जोड़ दिया गया है। ग्रामीणों की मांग पर भाजपा  ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा (Ex MLA Baldev Sharma) ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Sukh Ram Chaudhary) के समक्ष मामला उठाया था। सरकार ने जांच के बाद दोबारा नोटिफिकेशन जारी कर गलोड़ (Galore)सबडिवीजन से जुड़ी चार पंचायतों को वापस बड़सर (Barsar)  सबडिवीजन से जोड़ दिया गया। क्षेत्र के ग्रामीणों ने भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा (Baldev Sharma) सहित ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि गलोड़ (Galore) विद्युत सबडिवीज़न पहले बड़सर (Barsar) विद्युत डिवीज़न से जुड़ा था। सरकार ने 14 जून 2021 को नोटिफिकेशन जारी कर गलोड़ (Galore) विद्युत सब-डिवीज़न को बड़सर (Barsar)  डिवीज़न के बजाय नादौन (Nadaun)  से जोड़ दिया। इससे बड़सर (Barsar)  की चार पंचायतें कलौहण, कुलेहड़ा, करेर और मक्कड़ पंचायत भी नादौन विद्युत डिवीज़न से जुड़ गई थी । बड़सर (Barsar) क्षेत्र के इन पंचायत वासियों को 10 किलोमीटर के बजाय 40 किलोमीटर जाना पड़ना था। जिससे ग्रामीणों को विद्युत विभाग संबंधित कार्य के लिए नादौन (Nadaun)  जाने को बाध्य होना पड़ता था। इसके साथ ही कर्मचारियों के पद भी शिफ्ट कर दिए गए थे।
इन पंचायत क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक के समक्ष यह समस्या रखी। भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा (Baldev Sharma) इसी वर्ष 18 जून को शिमला सचिवालय में ऊर्जा मंत्री से मिले थे तथा समस्या से अवगत करवाया था ।  सरकार ने इसकी जांच कर गलोड़ (Galore) विद्युत सब डिवीजन की इन चार पंचायतों को वापिस बड़सर (Barsar) सबडिवीजन से जोड़ने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी। सरकार के इस कदम से क्षेत्र की इन पंचायतों के लोगों ने खुशी जाहिर की। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai RamThakur) और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Sukh Ram Chaudhary) सहित भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा (Baldev Sharma) का धन्यवाद किया है।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों कुलेहड़ा प्रधान अंजना कुमारी, सुनीता देवी, पंकज ढटवालिया, पृथी चंद, विमला देवी, करेर पूर्व प्रधान सुखराम, उप प्रधान सुखराम, विधि सिंह, कलौहण प्रधान योगराज, पूर्व प्रधान सतपाल सिंह, मक्कड़ पूर्व प्रधान पवन कुमार, उप-प्रधान विनोद कुमार, रूप लाल शर्मा, रमेश सिंह रनौत, रमेल सिंह राणा सहित अन्यों ने  कहा कि बिजली संबंधित मीटर लगवाने आदि कार्य के लिए गलोड़ सब डिवीज़न व नादौन डिवीज़न तक जाना पड़ता था। जिससे ग्रामीणों का जेब खर्च और समय की बर्बादी होती। लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के प्रयासों से उनकी समस्या का समाधान हुआ है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है।
भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा (Ex MLA Baldev Sharma)  ने कहा कि सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर गलोड़ (Galore) विद्युत सब डिवीजन की इन चार पंचायतों को वापिस सब डिवीजन बड़सर (Barsar) से जोड़ दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का लोगों की ओर से धन्यवाद किया है । 

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।