फोरेस्ट गार्ड भर्ती: हमीरपुर में अब तक 1067 ने पास किया फिटनेस टेस्ट
हमीरपुर में अब तक बुलाए 8960 युवा, मैदान में पहुंचे सिर्फ 4948, इनमें 981 लड़के और 86 लड़कियां देेंगे लिखित परीक्षा
37 पदों को भरने के लिए हमीरपुर, ऊना व देहरा डिवीजन के करीब 18163 युवाओं ने आवेदन किया था। इनमें 14796 लड़के और 3367 लड़कियों ने आवेदन किया था।
बता दें कि फोरेस्ट सर्कल हमीरपुर की फोरेस्ट गार्ड भर्ती बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में 21 सितंबर से चल रही है। 37 पदों को भरने के लिए हमीरपुर, ऊना व देहरा डिवीजन के करीब 18163 युवाओं ने आवेदन किया था। इनमें 14796 लड़के और 3367 लड़कियों ने आवेदन किया था। अब तक फिटनेस टेस्ट के लिए 8035 युवाओं को मैदान में बुलाया जा चुका है। इनमें से 4948 युवा ही फिटनेस टेस्ट देने ग्राउंड पहुंचे। ग्राउंड में 100 मीटर, लांग जंप, हाईजंप और 800 मीटर की बाधा पार करने में 1067 युवा ही अब तक पास हो पाए हैं। इनमें 981 लड़के और 86 लड़कियां ही लिखित परीक्षा तक पहुंच पाई हैं। फोरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा सात नवंबर को आयोजित की जाएगी।
फोरेस्ट गार्ड भर्ती के 11 दिनों में से 10 दिन फोरेस्ट गार्ड भर्ती में युवाओं ने अपना फिटनेस टेस्ट दिया। अधिकतर युवा 100 मीटर व हाईजंप की बाधा में ही बाहर हो गए हैं। मैदान में वही युवा अधिकतर पास हो रहे हैं, जिन्होंने फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए कड़ी मेहनत की है। क्योंकि मैदान में कड़कती धूप भी युवाओं की कड़ी परीक्षा ले रही है। ऐसे में युवाओं को ग्राउंड पास करना मुश्किल होता जा रहा है। फोरेस्ट गार्ड भर्ती अभी 13 अक्तूबर तक चलेगी। शनिवार व संडे भर्ती के लिए ब्रेक रखी गई थी। ऐसे में हर दिन युवाओं से भरा रहने वाले भर्ती मैदान शनिवार व संडे को पूरा दिन खाली नजर आया। युवाओं का फिटनेस टेस्ट अब सोमवार से ही दोबारा शुरू हो पाएगा।
वहीं फोरेस्ट सर्कल हमीरपुर मुख्य अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने कहा कि फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए दो दिन की ब्रेक रखी गई है। सोमवार से ही अब दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। भर्ती प्रक्रिया में अब तक 8960 युवाओं को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जा चुका है। इनमें से 4438 युवा ही मैदान तक पहुंचे थे। फिटनेस टेस्ट में 1067 युवा ही अब तक पास हो पाए हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।