सठवीं पंचायत में श्मशान घाट में अंतिम संस्कार पर विवाद
हमीरपुर । उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सठवीं में शनिवार को जब अंतिम संस्कार के लिए एक मुर्दे को श्मशान घाट पर लाया गया, तो वहां जमकर हंगामा हो गया। जिस कारण शव का दाहसंस्कार करने में देरी हुई। इस हंगामें की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत सठवीं में एक व्यक्ति ने श्मशान घाट की भूमि को अपनी मिल्कियत भूमि होने का हवाला देकर अंतिम संस्कार न होने देने की जिद्द लेकर बैठ गश। उसने कहा कि यह मेरी निजी भूमि है। यहां पर मैं अंतिम संस्कार किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगा। शव का अंतिम संस्कार केवल वहीं किया जा सकता है, जहां जगह निर्धारित की गई है। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि जिस जगह श्मशान घाट बनाया गया है। वहां का ढांचा बरसात के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और वहां पर अंतिम संस्कार करना खतरे से खाली नहीं है।
इसलिए उसके पास ही खुली भूमि पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि यहां पर सदियों से अंतिम संस्कार किया जाता है व आज तक किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ। लेकिन आज एक व्यक्ति द्वारा दुख की इस घड़ी में यहां पर विवाद पैदा कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। जाहिर है इस विवाद के कारण ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया। उन्होंने पंचायत को सूचना देने के बाद पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद काफी मान मनव्वल के बाद अंत में विरोध करने वाले व्यक्ति अंतिम संस्कार करवाने देने के लिए राजी हो गया।
उधर सठवीं पचायत प्रधान किरण बाला ने बताया कि इस जगह सदियों से अंतिम संस्कार किया जाता रहा है व वेवजह विवाद किया जा रहा है। बहरहाल मामले को सुलझा लिया गया है।
उधर इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी व लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया गया। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार का विरोध करने वाले व्यक्ति व ग्रामीणों को समझाने के बाद अंतिम संस्कार सुचारू रूप से किया गया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।