कर्मचारियों की पुकार , बकाया डीए (DA ) दे सरकार
हमीरपुर । आचार संहिता की समाप्ति पर प्रदेश सरकार कर्मचारियों का बकाया डीए (DA) यानि मंहगाई भत्ता देने की घोषणा करे । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh) के अलावा उत्तर भारत ( India) के अधिकांश राज्यों ने व केंन्द्र सरकार ने कोविड (Cowid) के बाद 11 प्रतिशत डीए (DA) दिया है जबकि प्रदेश सरकार ने 6 प्रतिशत डीए (DA) दिया था जबकि 5 फीसदी डीए (DA) अभी देना बाकी है । इस समय कर्मचारियों को 159 प्रतिशत डीए मिल रहा जबकि 164 प्रतिशत डीए देय है । पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने एकमुश्त 11 फीसदी डीए (DA) देकर कर्मचारियों को दीवाली (Diwali) गिफ्ट दिया है, मगर प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते कोई औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी है और अब प्रदेश के कर्मचारी बकाया डीए (DA) जारी करने की गुहार लगाई है ।
हिमाचल राजकीय टीजीटी कला ( TGT Arts) संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल , उपाध्यक्ष मदन लाल, महासचिव विजय हीर , डेलीगेट्स संजय ठाकुर , देश राज , दुनी चंद , ओमप्रकाश ,संगठन शाखा सचिव वीरभद्र नेगी ,सोहन सिंगटा,रणवीर तोमर, देश राज शर्मा, डॉ0 सुनील दत्त, जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, सीताराम पोजटा, रविन्द्र गुलेरिया, संजय चौधरी, राजेन्द्र ठाकुर, विजय बरवाल, सुभाष भारती,राकेश चौधरी, रिग्ज़िन संदप, रामकृष्ण, पुष्पराज , अमित छाबड़ा आदि ने प्रदेश सरकार से बकाया डीए (DA) देने , पंजाब वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और शीघ्र जेसीसी की बैठक आयोजित करने की अपील की है ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।