ब्लॉक रोड Bijhari को बनाया जाए नो पार्किंग जोन

अग्रिशमन विभाग Fire Department) ने प्रशासन से लगाई गुहार, बिझड़ी (Bijhari)  में ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) बेहाल, घंटों जाम में फंसी रहती हैं गाडियां
 | 

हमीरपुर ।   उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले बिझड़ी (Bijhari) बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) दिन प्रतिदिन चरमराती जा रही है। सड़क किनारे खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों के कारण लगने वाला जाम अकसर वाहन चालकों व आम लोगों को परेशान करता है। लेकिन चिंता की बात यह  है कि अग्निशमन विभाग (Fire Department) भी इस जाम के कारण परेशान हो चुका है व उसने प्रशासन से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। 


बताते चलें कि बिझड़ी में जिस जगह फायर चौकी स्थापित की गई है, वहां से निकलने वाले संपर्क मार्ग पर लोगों के वाहन खड़े रहते हैं। कई बार देखा गया है कि विभाग की बड़ी गाड़ी को वहां से निकलने में दिक्कतें पेश आती हैं व उनका कीमती समय बर्बाद हो जाता है। अब विभाग (Department) के अधिकारियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि ब्लॉक रोड को नो पार्किंग जोन (No Parking Zone) घोषित किया जाए। विभाग (Department) का मानना है कि नो पार्किंग जोन (No Parking Zone) होने से वहां सड़क किनारे गाडियां खड़ी नहीं होंगी व वे अपना काम सुचारू रूप से कर पाएंगे।

इसके अलावा अग्निशमन विभाग (Fire Department) ने बाजार में बेतरतीब खड़ी रहती गाडियों पर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि गाडियों के कारण लगने वाले जाम से हमें फायर केस तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। जिससे कभी भी अग्निकांड की छोटी घटना बड़ी घटना में तबदील हो सकती है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि इस बारे पुलिस विभाग (Police Department)  व प्रशासन को सूचित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है।

यह भी पढ़ेंः-   http://realitynews.in/himachal/himachal-hamirpur-district-got-first-place-in-good-governan/cid5967719.htm


उधर बिझड़ी फायर चौकी इंचार्ज रत्न चंद शर्मा (Rattan Chand Sharma) ने बताया कि हमने परेशान होकर पुलिस विभाग (Police Department) व एसडीएम बड़सर (SDM Barsar) को ब्लॉक रोड को नो पार्किंग जोन (No Parking Zone) घोषित करने व ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) सुधारने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि अगर किसी वाहन के कारण हमें फायर केस तक पहुंचने में देरी होती है, तो उसके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उस पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना किया जा सकता है।



 
डीसी हमीरपुर (DC Hamirpur) को भेजा जाएगा विभाग का प्रोपोजल

उधर एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा (SDM Barsar Shashi PalSharma) ने बताया कि बिझड़ी अग्निशमन विभाग (Fire Department) की प्रोपोजल को जिलाधीश हमीरपुर (DC Hamirpur) के पास भेजा जाएगा व अगर उनकी सहमति मिलती है, तो ब्लॉक रोड को नो पार्किंग जोन (No Parking Zone) घोषित किया जाएगा।  

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।