बिझड़ी ब्लॉक में यूथ वेलंटियर के लिए युवा करें आवेदन
इच्छुक प्रतिभागी 21 अक्तूबर से पहले अपना नाम जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर कार्यालय में दे सकते हैं
हमीरपुर। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर में एक यूथ वेलंटियर का पद भरा जाएगा। बिझड़ी ब्लॉक में यह पद भरा जाएगा। यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर कार्यकारी अधिकारी पूर्ण सिंह कटोच ने दी। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी 21 अक्तूबर से पहले अपना नाम जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर कार्यालय में दे सकते हैं।
प्रतिभागी बिझड़ी ब्लॉक का स्थाई निवासी होना चाहिए और बाहरवीं पास होना चाहिए, उसकी उम्र 18 से 29 वर्ष आयु के बीच होनी चाहिए। यूथ वेलंटियर को खेल विभाग की गतिविधियों को गांव-गांव तक पहुंचाना होगा। सिलेक्ट यूथ वेलंटियर को हर माह तीन हजार वेतन दिया जाएगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।