स्किल इंडिया के माध्यम से देशभर के युवाओं को रोजगार के अवसर करवाए जा रहे उपलब्ध- अनुराग ठाकुर
हमीरपुर। स्किल इंडिया के माध्यम से देशभर के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्हें तराश कर अपने पैरों पर युवा खड़े हो सके । अपने हुनर का सही इस्तेमाल कर सकें , इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार लगातार काम कर रही है । यह बात केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत टोनी देवी में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रयास संस्था के माध्यम से युवाओं को विशेष रूप से युवतियों को प्रशिक्षण जिस तरह का वह लेना चाहती है दिया जा रहा है। ताकि अपने घर और जब उनकी शादी हो जाए तो वह ससुराल में जाकर भी घर द्वार पर अजीबका के साधन उपलब्ध कर सकें । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से पूरे प्रदेश में तीन दर्जन वाहन यह का सांसद होने के नाते सेवा में लगाए हैं । ताकि लोगों को समाज के प्रत्येक वर्ग को किसी भी तरह का स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए घर द्वार पर ही तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।