बड़सर विधानसभा क्षेत्र में 8 नवंबर तक ही होगा घर से मतदान, पात्र मतदाताओं से प्राप्त सीलबंद डाक मतपत्रों को रखा जा रहा है कोषागार में

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्र से मतदान के दौरान निरीक्षण के लिए एक मतदाता के घर पहुंचे निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक अमित कुमार।
 | 
photo

हमीरपुर । विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि घर से ही मतदान करने के लिए फार्म-12 डी पर आवेदन करने वाले 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र 8 नवंबर तक ही प्राप्त किए जाएंगे।   शशि पाल शर्मा ने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में 13 मोबाइल टीमें 2 नवंबर से घर-घर जाकर प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक पात्र मतदाताओं से मतदान करवा रही हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान के पहले दिन 2 नवंबर को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के 187 लोगों ने डाक मतपत्र से मतदान किया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के बाद सीलबंद मतपत्रों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बड़सर के कोषागार के डबल लॉक कमरे में रखा जा रहा है।  बड़सर विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्र से मतदान के दौरान निरीक्षण के लिए निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक अमित कुमार एक मतदाता के घर पहुंचे । 


उन्होंने बताया कि चुनाव डयूटी में तैनात होने वाले कर्मचारियों के मतदान के लिए भी 5 नवम्बर से 08 नवम्बर तक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय बड़सर में बूथ लगाया जाएगा। शशिपाल शर्मा ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अन्य सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 12 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करके लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।