हमीरपुर में ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने छलांग लगाकर कर बचाई जान
हमीरपुर । जिला मुख्यालय हमीरपुर के पास अमरोह रोड़ पर गत रात्रि उस समय हड़कंप मच गया जब राशन से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया। वहीं ट्रक में रखा राशन भी आधे से ज्यादा जलकर राख हो गया है। इस दौरान चालक ने तुरंत छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर एचपी 34-5729 में गगरेट से राशन भरकर कुल्लू जा रहा था। बैटरी में स्पार्किंग होने से यह घटना हुई है। थाना प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि ट्रक चालक ही ट्रक का मालिक है और इस घटना के उपरांत दहशत में है। उसे स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवा दिया है। जब ट्रक में आग लगी तो राहगीर ने ट्रक के अंदर बैठे चालक को बताया।
आग लगने की बात सुनते ही चालक घबरा गया और आनन-फानन में ट्रक से छलांग लगा दी। इसके बाद उसने राहगीरों की मदद से राशन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अधिकांश राशन उसने राहगीरों की मदद से ट्रक से उतार लिया। ट्रक के अंदर बचा हुआ राशन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। थाना प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।