राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगता के लिए चकमोह स्कूल के तीन बच्चों का चयन

राज्य स्तर की लड़के व लड़कियों की प्रतियोगता में जिला हमीरपुर रहा द्वितीय स्थान पर  
 | 
राजकीय उच्च पाठशाला चकमोह के पांच छात्रों ने भाग लिया

हमीरपुर ।   राज्य स्तरीय अंडर-14 योगा ओलम्पियाड प्रतियोगिता जोकि  जिला मंडी के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में  14  से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला चकमोह के पांच छात्रों ने भाग लिया। राज्य स्तर की लड़के व लड़कियों दोनों तरह की प्रतियोगताओं में जिला हमीरपुर द्वितीय स्थान पर रहा।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगताओं के लिए तीन बच्चों का चयन हुआ है, जिनमें दो लड़के शौर्य व सहिल व एक लड़की दीक्षा जोकि तीनों रा.उ.पा. चकमोह के विद्यार्थी हैं। यह जानकारी स्कूल के मुख्याध्यापक सुरेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता एनसीईआरटी दिल्ली में होनी है। जोकि 18 जून से  20 जून तक नई दिल्ली में होने बाली राष्ट्रीय योगा ओलम्पियाड में चकमोह स्कूल के ये तीनों छात्र भाग लेगे।

इस उपलब्धि के लिए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा संजय ठाकुर व खेल प्रभारी मनोहर लाल शर्मा ने कोच सुनील कुमार, टीम इंचार्ज मति मंजू देवी, अजय स्याल व सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी व शुभकामनाएं दी। वहीं स्कूल के मुख्याध्यापक सुरेंद्र सिंह, सोमदत्त, जोगिंद्र, रेखा,अनिता, कमला, राजेश, एसएमसी प्रधान विपन कुमार, ग्राम पंचायत चकमोह पंचायत प्रधान किरण शर्मा सहित अन्यों ने इस उपलब्धि के लिए बच्चों व शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार को बधाई दी है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।