सुजानपुर विधायक अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए माहिर : अर्चना चौहान

सुजानपुर भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्चना चौहान ने विधायक  राणा के  बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायक अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में माहिर है, कोई भी मौका हो उस पर वे राजनीति करना नहीं छोड़ते।
 | 
सुजानपुर भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्चना चौहान

हमीरपुर  ।  सुजानपुर भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्चना चौहान ने विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायक राजेंद्र राणा अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में माहिर है।  कोई भी मौका हो उस पर वे राजनीति करना नहीं छोड़ते। बात विकास की हो या फिर क्षेत्र के उत्थान की या फिर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता के हितों की हर काम में अड़चने कर उस पर राजनीति करना उनकी पुरानी आदत है।

 उन्होंने कहा कि विधायक राजेंद्र राणा को नेशनल हाईवे के मामले पर दिए गए बयान पर याद दिलाते कहा कि विधायक राजेंद्र राणा आज टौणी देवी की दुकानदारों के हितों की बात कर रहे हैं की नेशनल हाईवे पहाड़ी को काटकर बनना चाहिए। लेकिन राजेंद्र राणा शायद यह बात भूल रहे हैं, कि 5 वर्ष पहले उनकी कांग्रेस सरकार थी । जिस तरह से वह लगातार बोलते आए हैं कि उस समय के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह से जो कुछ मांगता था जो कुछ बोलता था वह पूरा कर देते थे तो उन्होंने नेशनल हाईवे के इस मुद्दे को उस समय क्यों नहीं उठाया। 
उस समय दुकानदारों के हितों की बात क्यों नहीं की, नेशनल हाईवे उस समय बनवा देते उस समय पहाड़ी कटवा देते । लेकिन उस समय तो केवल आपको राजनीति करनी थी, तब आपको दुकानदारों के हितों की कहां चिंता थी। वर्तमान में जो हाईवे बन रहा है वह लोगों के हितों को देखते हुए ही बनाया जा रहा है और लोगों का कम से कम नुकसान हो इस बात का भी पूरा ध्यान केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार रख रही है। लेकिन विधायक राजनीति करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते एक तरफ तो वह कहते हैं कुछ हुआ नहीं और जब कुछ होता है तो उसमें बे टिप्पणी करना शुरू कर देते हैं।
अर्चना चौहान ने विधायक से आग्रह किया है कि विपक्ष का काम राजनीति करना है वह करते रहे लेकिन बात विकास और क्षेत्र के उत्थान की हो उसमें अपनी राजनीति ना करें। हाईवे के बनने से इस क्षेत्र की तस्वीर और तकरीर दोनों बदलेंगे। इस बात को अगर किसी ने सोचा है तो केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने सोचा है।
व्यापारी वर्ग का फायदा हो यहां का कारोबार बढ़े आवाजाही अधिक हो इसलिए हाईवे बनाना आवश्यक है। इसलिए विधायक जो विकास हो रहा उस पर राजनीति न करे जो विकास हो रहा है उसको पचाने और सहन करने की कोशिश करें।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।