जिला हमीरपुर में तीन स्वास्थ्य संस्थानों का दर्जा घटा, तीन अन्य किए बंद

हमीरपुर । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बिजली बोर्ड के बाद अब इस साल मार्च माह के बाद खुले नए स्वास्थ्य केंद्रों को बंद करने के फरमान जारी किए हैं। साथ ही स्तरोन्नत स्वास्थ्य केंद्रों का दर्जा भी घटा दिया गया है। कांग्रेस सरकार के इन आदेशों के तहत जिला हमीरपुर में आधा दर्जन स्वास्थ्य केंद्र प्रभावित होंगे। जयराम सरकार ने चुनावी वर्ष में जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र नादौन के अंतर्गत आते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनेटा, बड़सर विस क्षेत्र के तहत आते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोटा और विस क्षेत्र भोरंज के तहत आते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरेड़ी को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया था।
इसके साथ ही जयराम सरकार ने जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में तीन नए स्वास्थ्य केंद्र भी खोले हैं। इनमें हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत लंबलू, भोरंज के तहत पंजोत और विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर के तहत करहा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को मंजूरी प्रदान की थी। लेकिन, अतिरिक्त स्टाफ न होने के कारण जिले के इन सभी छह स्वास्थ्य केंद्रों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर ही चलाया जा रहा था। कुछ बड़े अस्पतालों से चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति पर नए स्तरोन्नत स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया था। इससे मौजूदा स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा रही थीं।
अब सुक्खू सरकार ने इन सभी छह स्वास्थ्य केंद्रों के संदर्भ में पूर्व में जारी अधिसूचनाओं को रद्द कर दिया है। नए आदेशों के तहत धनेटा, भोटा और भरेड़ी अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बजाय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही रहेंगे। वहीं, लंबलू, करहा और पंजोत पीएसची भवन में ताले लगेंगे। वर्तमान सरकार के इन आदेशों के बाद भाजपा में गुस्सा है। जिला भाजपा इन आदेशों के खिलाफ आंदोलन के लिए आगामी रणनीति बना रही है।
बिजली बोर्ड के दो डिवीजन और चार सब डिवीजन भी हुए बंद
जिला हमीरपुर में बिजली बोर्ड का सुजानपुर और भोरंज मंडल कार्यालय बंद कर दिया गया है। वहीं, जंगलबैरी, चबूतरा, लदरौर, जिजवीं चार बिजली उपमंडल कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि अब अगली कार्रवाई जलशक्ति विभाग के नए कार्यालयों के खिलाफ होने वाली है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।