रैली जजरी स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैली जजरी में 12 दिसंबर से शुरू हुए एनएसएस शिविर का रविवार को समापन हो गया। इस सात दिवसीय शिविर में  57 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
 | 
photo

बड़सर। जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैली जजरी में 12 दिसंबर को शुरू हुए एनएसएस शिविर का रविवार को समापन हो गया। इस सात दिवसीय शिविर में 57 स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर और आस-पास के गांवों के रास्तों, मंदिरों और सार्वजानिक स्थानों की साफ सफाई की और उन्हें संवारा। शिविर के समापन पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अविनाश शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार और निशा देवी के अलावा शारीरिक अध्यापक राजेश शर्मा सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों ने सात दिवसीय शिविर के सफल आयोजन में विशेष योगदान दिया। एनएसएस के स्वयंसेवियों ने शिविर के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों, आपदा प्रबंधन और भारत स्वच्छ मिशन के प्रति भी जागरूक किया।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि ने स्वयंसेवियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हमें समाज और देश की भलाई के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। अपने स्कूल और समाज के लिए जितना हम कर सकें उतना अवश्य करना चाहिए। मुख्यातिथि ने बच्चों को मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग और नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।