दो दिन से सरकार के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर विरोध जता रहे राजस्व अधिकारी
हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने सरकार के उदासीन रवैये को लेकर प्रदेश भर में 12 सितंबर से काले बिल्ले लगाकर काम करना शुरू कर दिया है। लंबे समय से उठाई जा रहीं मांगों पर अभी तक वार्ता नहीं होने से नाराज राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बैठक के बाद यह फैसला किया है। अधिकारियों का कहना है कि उनकी लंबित और वास्तविक मांगों को उन्होंने सरकार से कई बार उठाया है, लेकिन अभी तक इन पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में मजबूर होकर उन्हें यह फैसला लेना पड़ा है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।