खेल संस्कृति के प्रोत्साहन से लगेगी नशे पर लगाम : नरेंद्र अत्री

संस्था यस द्वारा गद्दीधार में नशे के खिलाफ जागरूकता दौड़ का आयोजन, ई. सूरम सिंह ने विजेताओं को मेडल एवं नगद पुरस्कार किया देकर किया सम्मानित।
 | 
नशे के खिलाफ आयोजित "जागरूकता दौड़

हमीरपुर ।  समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए जहां एक तरफ युवाओं में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना होगा वही साथ ही नशे के सौदागरों के खिलाफ सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित करनी होगी। यह बात सामाजिक संस्था यस द्वारा गदीधार क्षेत्र में नशे के खिलाफ आयोजित "जागरूकता दौड़" के समापन पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे नरेंद्र अत्री ने कही।

इस अवसर पर अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता इंजीनियर सूरम सिंह ने भाग लिया और विजेता धावक- धाविकाओं को नगद पुरस्कार के साथ-साथ मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।  मुख्य अतिथि सूरम सिंह ने इस तरह के आयोजन को जिसमें भविष्य की युवा पीढ़ी को स्वस्थ रहने व सही दिशा में बढ़ने की प्रेरणा मिलती है को समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने सामाजिक संस्था यस , हिमाचल व अध्यक्ष नरेंद्र अत्री के इस दिशा में सकारात्मक प्रयासों की सराहना की।

इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्थानीय पंचायत गरौडू के उपप्रधान राकेश कुमार ने भी जागरूकता में भाग लेने वाले धावक- धाविकाओ को संबोधित किया व भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहने का सुझाव दिया। यह जानकारी  सामाजिक संस्था यस, गदीधार  क्षेत्र प्रभारी हेमराज ठाकुर ने दी। इस मौके पर संस्थाओं के प्रदेश प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र पठानिया, संतोष सनी ,रितिक, पप्पू आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पुरुष वर्ग में अंडर-18  में प्रथम स्थान पर अक्षय, दूसरे स्थान पर- साहिल ठाकुर, तीसरे स्थान पर संगम ठाकुर, 4th  - रोहित, 5th- आदितीय  निराला, 6th - रितिक, 7th- अभि गुलेरिया, 8th- अमित सकलानी, 9th- सौरभ ठाकुर, 10th आशीष रहे। 

महिलाओं में अंडर-18 वर्ग में प्रथम मनत, द्वितीय- रीतिका, तृतीय - लक्षिता ठाकुर,   4- स्वेता,  5- ईशा, 6- शिल्पा, 7- सुषमा, 8- सुरभि, 9- मानशी, 10- ईशा कुमारी रही। कुल करीब 100 प्रतिभागियों ने जागरूकता दौड़ में भाग लिया। प्रतिभागियों में फलोँ व जूस का भी वितरण किया गया।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।