फगोटी स्कूल में प्रीतम चंद अत्री ने करवाया 6 कमरों का निर्माण

फगोटी स्कूल में  वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि प्रीतम चंद अत्री ने किया 6 कमरों का लोकार्पण व मेधावी छात्रों को किया सम्मानित । 
 | 
photo

हमीरपुर   । बड़सर उपमंडल में स्कूलों के विकास के लिए जहां हिमाचल सरकार घोषणा तो कर देती है, लेकिन उन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए काफी वक्त गुजर जाता है। लेकिन कुछ दानी सज्जनों ने स्कूलों के विकास और बच्चों की शिक्षा सुविधाओं के लिए अपने ही स्तर पर मिशाल कायम की है।  बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत रैली के करनेहड़ा गांव के प्रीतम चंद अत्री ने राजकीय हाई स्कूल फगोटी के लिए लगभग 32 लाख 22 हजार रूपये से 06 कमरों का निर्माण करवा हैं।

राजकीय हाई स्कूल फगोटी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया।  इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में प्रीतम चंद अत्री ने शिरकत की। इस दौरान प्रीतम चंद अत्री के सुपुत्र अमित सिंह अत्री, स्कूल के एसएमसी के प्रधान पवेल सिंह, मदन दत्तयाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगा रंग  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि प्रीतम चंद अत्री ने फगोटी स्कूल नए भवन के 06 कमरों का लोकार्पण किया। प्रीतम चंद अत्री जोकि एक प्राइवेट कंपनी  के एमडी हैं। 


   मुख्यातिथि प्रीतम चंद अत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इंसान मेहनत करें तो किसी भी  मुकाम को हासिल कर सकता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगन और मेहनत बहुत जरूरी है। अगर हम मेहनत करें तो अपने साथ साथ अपने इलाके का विकास भी कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि प्रीतम चंद अत्री व उनके सुपुत्र अमित सिंह अत्री ने स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

photo

इससे पूर्व मुख्यातिथि प्रीतम सिंह अत्री व अमित सिंह अत्री का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्कूल स्टाफ ने प्रीतम अत्री व उनके सुपुत्र अमित सिंह अत्री को स्मृति चिंह देकर संमानित किया।  स्कूल मुख्याध्यापक जगदेव सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढक़र सुनाई। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में तथा अन्य क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में बताया। इस दौरान स्कूल के विकास के लिए दानी सज्जनों द्वारा करवाये गए विकास कार्यों का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया।

मुख्याध्यापक जगदेव सिंह ने कहा कि स्कूल के प्रीतम सिंह ने लगभग 32 लाख 22 हजार रूपये से 06 कमरों का निर्माण करवा है। जोकि नींव रखते समय 23 लाख 4 हजार 900 रूपए का एस्टीमेट बना था। इसके अतिरिक्त जो भी भवन पर खर्च हुआ है वह भी प्रीतम सिंह अत्री ने दिया है। इसके अलावा स्कूल के लिए गांव नलवाड़ की संध्या  देवी ने अपने स्वर्गीय पति की याद में स्कूल में 60 हजार की लागत से बच्चों को शीतल पेय जल उपलब्ध हो सके कूलर सहित व्यवस्था की है। सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर जोगिंद्र सिंह ने स्कूल में बच्चों के शौचालयों की मुरम्मत और उनमें टाइल्स लगवा कर लगभग 15 हजार के करीब राशी बच्चों पर खर्च की है।

स्कूल मुख्याध्यापक जगदेव सिंह ने सभी दानी सज्जनों का आभार प्रकट किया है।  इस समारोह में रैली पंचायत के प्रधान राजेश कुमार, उप प्रधान मुख्तयार सिंह, मदन दत्तयाल , बालक राम, सुभाष चंद, बच्चों के अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।