पूर्णता चुनावी मोड में पार्टी, चुनावों की तैयारी शुरू : धूमल
हमीरपुर में एक निजी गाड़ी के शोरूम में नई गाड़ी लांच करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का स्थानीय कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत अभिनंदन।
Sep 10, 2022, 19:01 IST
| 
हमीरपुर । पार्टी पूर्णता चुनावी मोड में आ चुकी है और सब जगह चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार दोपहर को हमीरपुर विधानसभा के कोहली में पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री कोहली में एक निजी गाड़ी के शोरूम में नई गाड़ी की लॉन्चिंग करने के लिए पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने केक काटकर नई गाड़ी लांच की और निर्माता कंपनी को नई गाड़ी के सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयम नई गाड़ी की विशेषताओं टेक्नोलॉजी और खासियतों का अवलोकन किया।
आयोजित किए जा रहे अमृत महोत्सवों को विपक्ष द्वारा फिजूलखर्ची का नाम देने के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर और हिमाचल प्रदेश की स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में सरकार कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिस पर विपक्ष द्वारा अंगुली उठाना ठीक नहीं है हालांकि विपक्ष का यही काम होता है हम कामना करते हैं कि हम यूं ही उत्सव मनाते रहे और विपक्ष यूं ही उंगली उठाता रहे।

सुजानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली न होने के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी माह में प्रधानमंत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बिलासपुर के एम्स का उद्घाटन करेंगे तो ऐसे में एक ही महीने में दो दो कार्यक्रम एक ही संसदीय क्षेत्र में हो पाना मुश्किल था। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पार्टी चुनाव कार्यालय के शुभारंभ पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी पूर्णता चुनावी मोड में आ चुकी है और सब जगह चुनावों के लिए तैयारी हो रही है।
कार्यक्रम में पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत अभिनंदन किया। स्थानीय लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से बातचीत की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ अनिल धीमान प्यारे लाल शर्मा हरीश शर्मा अनिल कौशल अजय शर्मा अंकुश दत्त शर्मा कमलेश परमार तेज प्रकाश चोपड़ा अजय रिंटू सुशील सोनी आदर्श कांत तेन सिंह धर्मेंद्र शर्मा नरेश दर्जी जयमल ठाकुर राजेश शर्मा पृथि चंद विजय कुमार राकेश कुमार शुभम शर्मा संजीव ठाकुर इत्यादि सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।