बिझड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में किया गया ग्राम सभा का आयोजन

उपमंडल अधिकारी शशि पाल शर्मा व तहसील कल्याण अधिकारी गीता मारवाह  द्वारा गारली, दलचेहडा व चकमोह पंचायतों का दौरा किया गया।
 | 
....

हमीरपुर ।  उपमंडल बड़सर में बिझड़ी ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया। पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों की अध्यक्षता पंचायत प्रधानों ने की।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में स्वीप उत्सव के रूप में मनाया गया। फोटो युक्त मतदाता सूचियों को समस्त नागरिकों के समक्ष पढ़ा गया।


उपमंडल अधिकारी शशि पाल शर्मा व तहसील कल्याण अधिकारी गीता मारवाह  द्वारा गारली, दलचेहडा व चकमोह पंचायतों का दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के अधिप्रमाणन हेतु उपस्थित मतदाताओं से स्वेच्छानुसार प्रारूप 6 बी एकत्रित किया जा रहा है। इस संबंध में सभी बैठकों में मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र व्यक्तियों को लोकतंत्र के उत्सव में अपनी स्वैच्छिक शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को प्रेरित करना है। प्रतिनिधि पंचायत सदस्यों व उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है।

...

वहीं बिझड़ी ब्लाक के तहत आने वाली 52 ग्राम पंचायतों में बड़सर, बणी, भकरेड़ी, बल्याह, कलवाल,  बिझड़ी, रैली, महारल, सठवीं, समताना, जजरी, कठियाना, बल्ह विहाल, उसनाड़ कलां, घंगोट कलां, क्यारावाग, कड़साई, धंगोटा, घोड़ी धबीरी, पथल्यार, जौड़े अंब, समैला, भैल, करेर, मक्कड़, ननावां, दांदडू, सोहारी, सहित अन्यों पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया। पंचायतों में ग्राम सभाओं में बर्ष 2023 -2024 के लिए स्वच्छता एवं अन्य कार्यों के लिए योजना तैयार की गई।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।