हमीरपुर अस्पताल में बढ़ी कैंसर मरीजों की संख्या

डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में  रोजाना 15 रोगी पहुंच रहे इलाज को, मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या में भी हो रहा इजाफा
 | 
....

हमीरपुर  ।  डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर की ओपीडी में कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ गई है। रोजाना चेकअप के लिए 12 से 15 मरीज कैंसर ओपीडी में पहुंच रहे हैं। अधिकतर लोग फेफड़ों के कैंसर से ग्रसित हैं, वहीं मुंह के कैंसर के मरीज भी सामने आ रहे हैं। महिलाओं के भी ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़े हैं। इसका मुख्य कारण खानपान का सही नहीं होना माना जा रहा है। हमीरपुर अस्पताल में कैंसर ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या के बाद इन्हें परिस्थितियों के अनुरूप उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है।मरीजों को बीमार से छुटकारा पाने के साथ ही लंबा जीवन जीने के नियम भी चिकित्सक बता रहे हैं।

इसके साथ ही कई मरीजों की कीमोथेरेपी आरकेजीएमसी में ही हो रही है। वहीं जिन मरीजों को रेडियोथेरेपी की आवश्कता है उन्हें आईजीएमसी या फिर टांडा जाना पड़ा है। अब कैंसर मरीजों का इलाज आरकेजीएमसी में भी संभव है। यहां पर कैंसर मरीजों के उपचार के लिए विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं। रोजाना ओपीडी में कैंसर मरीजों का देखा जा रहा है। कैंसर ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसमें फेफड़ों के कैंसर के अधिक मरीज सामने आए हैं। फेफड़ों में कैंसर का सबसे मुख्य कारण शराब का अधिक सेवन तथा धूम्रपान माना जा रहा है।

वहीं गले के कैंसर के मरीजों की बढ़ी संख्या का कारण गुटखा, खैनी या इस तरह के नशीले पदार्थ का सेवन बताया जा रहा है। अधिकांश ऐसे ही लोग कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि कैंसर कई अन्य वजह से भी हो सकता है। फिलहाल कैंसर के मामले सामने आने के बाद त्वरित मरीजों को उपचार की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। ओपीडी में मरीजों का चेकअप करने वाले चिकित्सक न सिर्फ मरीजों का इलाज कर रहे हैं बल्कि कैंसर के कारणों के बारे में भी बता रहे हैं, ताकि लोग इस तरह की गलतियां न करें।

वहीं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. रमेश चौहान का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ी है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। कैंसर मरीजों की रोजाना ओपीडी होती है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।