नारायण सेवा समिति उपलब्ध करवाएगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिझड़ी में तीन वक्त का खाना
हमीरपुर । उपमंडल बड़सर के अंतर्गत रजिस्टर्ड नारायण सेवा समिति बिझड़ी द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नारायण सेवा समिति के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के लगभग पचास सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यतिथि के रूप में कैं. ज्ञान चंद धीमान ने शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा गरीबों मजबूरों की मदद करने के लिए बढ़ चढ़ कर दान देने का आग्रह किया है। इस दौरान समिति के सदस्य करतार सिंह ढिल्लों ने कहा कि समिति की तरफ से अभी तक दो लाख ग्यारह हजार आठ सौ रूपए की राशि जरूरतमंदों को बांटी जा चुकी है।
कार्यक्रम के दौरान एक जरूरतमंद महिला को सहायता के तौर पर 5100 रुपए का चेक सौंपा गया। उन्होंने समिति का उद्देश्य गरीबों, अनाथों, कैंसर, किडनी पीड़ितों की मदद करना बताया। उन्होंने कहा कि यदि बिझड़ी सीएचसी अस्पताल अपनी पूरी क्षमता से चलता है, तो समिति द्वारा मरीजों व तीमारदारों को तीन वक्त का निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।