ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों में 13 जून तक दर्ज होंगे नाम : उपायुक्त

देबश्वेता बनिक ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्देशित मतदाता सूचियों के गहन पुनर्निरीक्षण के कार्यक्रम अनुसार प्रथम जून 2022 को अर्हता (क्वालीफाइंग) तारीख मानते हुए जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को जनसाधारण के दावे व आक्षेप आमंत्रित करने के लिए दिनांक 3 जून को प्रारूप में प्रकाशित कर दिया गया है।
 | 
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त हमीरपुर

हमीरपुर ।  जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों में नए नाम सम्मिलित करने के दावे या अपात्र लोगों के नाम हटाने के संबंध में आक्षेप 13 जून तक स्वीकार किए जाएंगे।


   देबश्वेता बनिक ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्देशित मतदाता सूचियों के गहन पुनर्निरीक्षण के कार्यक्रम अनुसार प्रथम जून 2022 को अर्हता (क्वालीफाइंग) तारीख मानते हुए जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को जनसाधारण के दावे व आक्षेप आमंत्रित करने के लिए दिनांक 3 जून को प्रारूप में प्रकाशित कर दिया गया है।

इस प्रारूप की प्रतियां उपायुक्त कार्यालय के अलावा जिला परिषद, पंचायत समितियों और सभी ग्राम पंचायतों के कार्यालयों में नि:शुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध करवा दी गई हैं। इन मतदाता सूचियों के संबंध में दावे या आक्षेप संबंधित पुनर्निरीक्षण अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को स्वयं या अभिकर्ता के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इन्हें रजिस्ट्रीकृत डाक द्वारा भी भेजा जा सकता है।


 निर्धारित अवधि में प्राप्त दावों या आक्षेपों का 10 दिन के भीतर निपटारा किया जाएगा। पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी के निर्णय के विरुद्ध सात दिन के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील की जा सकती है। जिला निवार्चन अधिकारी द्वारा पांच दिन के भीतर अपील का निपटारा किया जाएगा। इसके उपरांत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 8 जुलाई से पहले कर दिया जाएगा।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।