चकमोह में श्रावण नवरात्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाया लंगर

मंहत श्रीश्री 1008 राजेंद्र गिरि ने किया लंगर का शुभारंभ,  लंगर का आयोजन 29 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक किया जाएगा।
 | 
लंगर का शुभारंभ  बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के मंहत श्रीश्री 1008  राजेंद्र गिरि ने किया।

हमीरपुर ।  उपमंडल के अंतर्गत पडऩे वाली ग्राम पंचायत चकमोह के तहत आने वाले शिव मंदिर के प्रांगण चकमोह में जय बाबा बालक नाथ श्रावण नवरात्र लंगर कमेटी चकमोह के माध्यम से 10वां विशाल लंगर का आयोजन किया गया। इस लंगर का आयोजन 29 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक किया जाएगा। इस लंगर का शुभारंभ  बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के मंहत श्रीश्री 1008  राजेंद्र गिरि ने किया। 

इस मौके पर दियोटसिद्ध मंदिर के मंहत श्री श्री 1008 ने चकमोह में श्रावण नवरात्र लंगर कमेटी द्वारा शुरू किए गए लंगर पर कमेटी स्दसयों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर लंगर सेवा होने से दियोटसिद्ध से ज्वाला जी व चिंतापूर्णी मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।


गौर रहे कि ग्राम पंचायत चकमोह के शिव मंदिर के प्रांगण में जय बाबा बालक नाथ श्रावण नवरात्र लंगर कमेटी चकमोह के द्वारा पिछले 9वर्षो से इस लंगर का आयोजन किया जा रहा था। लेकिन कोरोना काल के दौरान चकमोह में श्रावण नवरात्रों में लंगर का आयोजन नहीं किया गया था। अब दो वर्ष वाद फिर से जय बाबा बालक नाथ श्रावण नवरात्र लंगर कमेटी चकमोह द्वारा लंगर का आयोजन किया गया।

..

जय बाबा बालक नाथ श्रावण नवरात्र लंगर कमेटी के प्रधान प्रशोतम चंद शर्मा, उपप्रधान रत्न चंद सक्रेटरी, सचिव कैप्टन अमरनाथ शर्मा, सह सचिव सतीश महाजन, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, सह कोषाध्यक्ष ठाकुर दयाल सहित अन्यों ने कहा कि इस लंगर का आयोजन कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग से लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां साफ सफाई की व्यबस्था का पूरा प्रबंध किया जाएगा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को मुफ्त चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि लंगर 29 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक लगाया जाएगा।

इस अवसर पर चकमोह पंचायत प्रधान किरण शर्मा, उपप्रधान हरि चंद शर्मा, रामानंद, न्यासी सोमदत, न्यासी रामेश्वर दत्त, अशोक कुमार, देशराज, अशोक सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।