बाबा बालक नाथ यूथ क्लब चकमोह द्वारा कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन 14-15 को
बड़सर । बड़सर उपमंडल के बाबा बालक नाथ मॉडल स्कूल चकमोह नजदीक बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 जनवरी और 15 जनवरी को कब्बड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुल एक लाख रूपये की इनाम राशी रखी गयी है।
ओपन वेट में जितने बाले को 51 हजार और दूसरे नंबर पर रहने बाले को 31 हजार तथा अंडर 19 में विजेता टीम को 11 हजार और रनर टीम को 7 हजार एक सौ का इनाम रखा गया है। इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 10 रूपये रखा गया है। खिलाड़ियों के खाने और रहने का विशेष प्रबंध किया गया है।
प्रतियोगिता नियमों के अनुसार होगी, अगर कोई टीम अनुशासनहीनता करेगी तो उसे बाहिर कर दिया जाएगा। अमित शर्मा, प्रशांत शर्मा ने बताया कि इच्छुक टीम फ़ोन नंबर 8580710375,8580933102 तथा 9625402461 पर सम्पर्क कर सकती है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।