हमीरपुर में आंगनबाडी सहायिका व कार्यकर्ता के लिए साक्षात्कार 29 अगस्त को

हमीरपुर । सीडीपीओ बलवीर बिरला ने बताया कि महिला एंव बाल विकास विभाग हि.प्र द्धारा संचालित, समेकित बाल विकास सेवायें योजना के अंतर्गत विकास खण्ड हमीरपुर में नगर परिषद हमीरपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड़ 1 व आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड़ 3 बी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्राम पंचायत ख्याह लोहाखरियां के आंगनबाडी केन्द्र भड्डू व आंगनबाड़ी केन्द्र लम्बडे, ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के आंगनवाड़ी केन्द्र खण्ैडा, ग्राम पंचायत अणू के आंगनबाड़ी केन्द्र घनाल तथा ग्राम पंचायत दरोगण पति कोट के आंगनबाड़ी केन्द्र करहा में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 29 अगस्त को प्रात:11 बजे एसडीएम हमीरपुर के कार्यालय में निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी 29 अगस्त को प्रात:10 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, हमीरपुर के कार्यालय में सादे कागज पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित सीधे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतू केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं। प्रार्थी की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए। प्रार्थी आंगनबाड़ी क्षेत्र का निवासी होना आवश्यक है व उसका नाम आंगनबाडी केंद्र के सर्वे में दर्ज हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतू 12वीं कक्षा तथा आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 8वीं उतीर्ण होना आवश्यक है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।