वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ब्याड़ की टीम ने सोहारी को हराकर जीत फाइनल
हमीरपुर । बड़सर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए सोहारी मतदान केंद्र एवं शहीद मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोहारी में स्वीप कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सोहारी, बिझड़ी, गारली, कोहडरा, क्याराबाग, ब्याड, कुलेहड़ा, बणी की टीमों में भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार बड़सर गिरीराज ने की।
एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने कहा कि हम सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए, ताकि हम सही निर्णय के साथ सही चुनाव कर सकें। उन्होंने सभी युवाओं को जो पात्र हैं उन्हें अपना वोट बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी को मतदान करने के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। लोकतंत्र में एक एक वोट कीमती है।
इससे पहले सोहारी स्कूल के प्रधानाचार्य दलेर सिंह पठानियां ने मुख्यातिथि एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा को शाल व टोपी पहनाकर संमानित किया। एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने सीनियर मतदाता शंकरी देवी, ब्रिज जाज, मनुराम व रेशा देवी को सम्मान चिंह देकर संमानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा वर्ग की रजिस्टे्रशन की गई व हस्ताक्षर वॉल पर सबने मतदान करने हेतु हस्ताक्षर किए।
इसके अलावा सेल्फी पॉइंट पर युवाओं ने बढ़ चढ़ कर सेल्फी ली। सोहारी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया व उपस्थित लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ब्याड़ की टीम ने सोहारी टीम को फाइनल में 25-15 व 25-13 से हराया। मुख्यातिथि एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने विजेता व उप विजेता टीमों को मैडल एवं ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर बिझड़ी स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, प्रेम दत्याल, राजेंद्र कुमार, शकुंतला देवी, सीमा देवी, राज कुमारी, संदीप, गुलशन रविंद्र, जगदेव, अमन, राजेश, निर्वाचन कार्यालय से प्रवीण, संजय कुमार, सोनिका शर्मा व बीएलओ राजेश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों व युवा उपस्थित रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।