युवा भाई फिट हैं तो हमारा हमीरपुर हिट : नवीन शर्मा

खेल उत्सव का मुख्य उद्देश्य नशे से दूर करना व ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना
 | 
 युवा खेल उत्सव हमीरपुर

हमीरपुर । हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि युवा खेल उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना व ग्रामीण परिपेक्ष में छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाना है । उनहोंने  युवा फिट हमीरपुर हिट का नारा देते हुए कहा कि अगर हमारे  युवा भाई फिट हैं तो हमारा हमीरपुर हिट है। उन्होंने कहा कि हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा युवा खेल उत्सव हमीरपुर विधानसभा की 40 पंचायतों में करवाया जा रहा है।

जिसके लिए 9 जोन बनाये गए हैं तथा कुल 72 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें वॉलीबाल की 40 टीमें और कबड्डी की 32 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि युवा खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न जोनों का शुभारंभ किया जा रहा है।   युवा खेल उत्सव के अन्तर्गत  बरोहा जोन वॉलीबॉल के टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्षा वीना शर्मा ने किया।  


 

इस टूर्नामेंट में चार पंचायतों की दस टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर प्रधान बरोहा पंचायत निर्मला देवी, उप-प्रधान सतीश शर्मा,भाजपा ग्राम केंद्र अध्यक्ष कृष्ण कुटलेहडिय़ा, कमलेश,वार्ड मेंबर कमलदेव, सुरेंद्र अत्री, विनोद कतना ,राकेश सहित अन्य गणमान्य  उपस्थित रहे।  इसी के साथ धनेड़ जोन के वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन चंगर पंचायत के प्रधान अनिल कुमार ने किया।

इस टूर्नामेंट में चार पंचायतों की 11 टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धनेड़ की प्रधान कुंडला देवी, उप-प्रधान विपिन , ललीण पंचायत के पूर्व प्रधान राजकुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।