Himachal News : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गश्त के दौरान खाई में गिरने से हिमाचल के दो जवान शहीद
हमीरपुर । कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित तीन जवानों की जान चली गई। सेना ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सैन्य अधिकारी ने बताया कि माछिल सेक्टर में दस जनवरी की शाम नियमित गश्त की जा रही थी। रास्ते में भारी बर्फबारी होने के कारण ट्रैक टूट गया था। अग्रिम चौकी की तरफ जा रहे तीन जवान इसके चलते गहरी खाई में जा गिरे।
इसमें एक जेसीओ और दो जवान शामिल थे। घटना के बाद तुरंत बाद निकटतम चौकी के सैनिकों ने अन्य जवानों के साथ मिलकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। प्रतिकूल मौसम और उबड़-खाबड़ इलाका होने के बाद रेस्क्यू टीम को सुबह तीनों के पार्थिव शरीर बरामद हुए।
शहीदों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना और अमित शर्मा (23) निवासी ग्राम तलसी खुर्द, तहसील व जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है। अमित शर्मा भारतीय थल सेना की 14 डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। अमित शर्मा अभी अविवाहित थे और उनके परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई तथा बहन भी है।
नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार (43) निवासी ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील, बिश्नाह जिला जम्मू, जम्मू कश्मीर भी इस हादसे में शहीद हुए हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।