Hamirpur News : विद्युत बोर्ड के बिलों पर कुंडली मार बैठे सरकारी विभागों पर कार्यवाही शुरू
हमीरपुर । विद्युत बोर्ड के बिलों पर कुंडली मार कर बैठे सरकारी विभागों पर विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है। विद्युत बोर्ड ने ऐसे सरकारी व गैर सरकारी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटना शुरू कर दिए हैं। समय पर विद्युत बिल जमा न करवाने वालों पर बोर्ड द्वारा लगातार सख्ती दिखाई जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिझड़ी केलवड में सामने आया है। विद्युत बिल जमा न करवाने पर स्कूल का विद्युत कनेक्शन 20 दिन पहले कनेक्शन काटा जा चुका है। लेकिन हैरानी की बात है कि इतना लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा बिल जमा करवाने की जहमत नहीं उठाई गई।
हालांकि अभी सर्दियों का मौसम चल रहा है तथा बच्चों को ठंड से बचाने के लिए चारदीवारी या कमरों में पढ़ाई की जरूरत पड़ती है। अंधेरे कमरों में पढ़ाई के लिए बिजली की जरूरत भी होती है, लेकिन फिलहाल स्कूल अध्यापकों द्वारा बच्चों को बाहर धूप में बिठाकर पढ़ाया जा रहा है। विद्युत बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर तक स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं करवाया है। इस स्कूल की विद्युत बिलों की पेंडिंग राशि 4500 रुपए के लगभग है।
ऐसा भी नहीं कि विद्युत बोर्ड द्वारा बिना सूचना दिए कनेक्शन काटा हो। इससे पहले विद्युत बोर्ड द्वारा स्कूल प्रबंधन को तीन बार बिल जमा करवाने के लिए आग्राह किया जा चुका है, लेकिन फिर भी बिल जमा नहीं हुआ है।
उधर स्कूल मुख्याध्यापक उत्तमचंद ने बताया कि ग्रांट न आने की वजह से बिल जमा नहीं हो पाया है। शीघ्र ही एक-दो दिन में बिल को जमा करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उधर विद्युत स्टेशन कोटला सहायक अभियंता विजय पटियाल ने बताया कि अकेले विद्युत स्टेशन कोटला के अंतर्गत ही लगभग विद्युत बिलों की बकाया राशि लगभग 30 लाख रुपए है। इस संदर्भ में उपभोक्ताओं को समय-समय पर बिल जमा करवाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ संस्थान या उपभोक्ता बिल को जमा नहीं करवा रहे हैं, जिसके चलते कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने एक बार फिर से बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि जिन्होंने अपने बिल जमा नहीं करवाए हैं वह 30 दिसंबर से पहले अपने बिल जमा करवा दें, नहीं तो कनेक्शन काटे जाएंगे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।