Hamirpur : बड़सर की जनता के आदेश पर लड़ रहा हूं चुनाव : संजीव शर्मा
हमीरपुर । बीजेपी का विचार रखने वाली बड़सर की जनता व कार्यकर्ताओं की समस्या यह है कि जिसके पास टिकट है उसके पास कार्यकर्ता नहीं हैं। जिसके पास कार्यकर्ता है उसके पास टिकट नहीं है। बड़सर में बीजेपी के विचार से पोषित व ओतप्रोत कार्यकर्ताओं से दगा हुआ है। जिस छल को लेकर कार्यकर्ता गहरे आक्रोश में है। यह बात बड़सर में जनता के आदेश में बीजेपी से बगावत कर चुनाव में उतरे आजाद उम्मीदवार संजीव शर्मा ने कही है।
आजाद उम्मीदवार संजीव शर्मा ने मंगलवार को अप्पर ढटवाल के मंगनोटी, बगेड़, सुनवीं, खरोटा, सोहारी, डुगयार, बरला, चंगर, कुलहेड़ा, खनसरा सहित अन्य क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। संजीव शर्मा ने कहा कि उन्हें बड़सर की जनता ने चुनाव में उतारा है। बड़सर की जनता ही उनका चुनाव लड़ रही है और बड़सर की जनता ही तमाम चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रही है। संजीव ने कहा कि बात टिकट के गलत आवंटन के साथ संगठन में तप रहे बड़सर के कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत के सिले की भी है।
यही कारण है कि बड़सर में बीजेपी की विचारधारा वाला कार्यकर्ता बिना किसी भय खौफ के चुनाव प्रचार में उनके साथ चल रहा है। जनता ने चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी व जवाबदेही ली है तो जाहिर तौर पर जनता भी उनके साथ चुनाव प्रचार में उतरी है। इतिहास गवाह है कि जब-जब जनता ने अपना उम्मीदवार चुनाव में उतारा है तो बड़े-बड़े दिग्गज धराशाही हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दशकों तक बड़सर के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से सत्ताधीश बनाया वह लोग अब बड़सर को अपनी जागीर मान बैठे हैं। जबकि लोकतंत्र में संविधान व विधान के मुताबिक कोई भी क्षेत्र किसी नेता की जागीर नहीं होता है।
संजीव ने अपने चुनाव प्रचार को संवेदनाओं और सांत्वनाओं के आधार पर आक्रमण बनाए हुए संजीव शर्मा ने कहा कि बड़सर के स्थानीय व युवा नेता के नेतृत्व पर लोग उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग दे रहे हैं। संजीव ने कहा कि उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी के परिजन संगठन और सेवा में लगे हैं। इस बीच मेरे परिवार ने क्या खोया, कितना खोया यह सारे क्षेत्र की जनता के सामने हैं। शायद यही कारण है कि उसी विश्वास के कारण क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनाव में उतारा है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।