ईडी के विरोध में हमीरपुर कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर किया धरना प्रदर्शन

कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने  जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार के नेतृत्व में हमीरपुर में  केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा  ईडी का दुरुपयोग करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । 
 | 
हमीरपुर कांग्रेस ने डी सी ऑफिस के बाहर किया धरना प्रदर्शन

हमीरपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज फिर एक बार जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा असंवैधानिक तरीक़े से मात्र अपना राजनैतिक स्कोर सेटल करने हेतू ईडी का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरुद्ध जांच करवाई जा रही है उसका विरोध करते हुए बुधवार को हमीरपुर में जोरदार धरना प्रदर्शन जिलाधीश कार्यालय  के बाहर आयोजित किया गया।

 जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार के अनुसार नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित पुराने केस जिसमें सरकार द्वारा झूठे आरोप लगाकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी व अन्य को आरोपित साबित किया गया था, इसे कोर्ट पहले ही निरस्त कर चुका है। अपने सत्ता के प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए महज इन नेताओं को बेवजह तंग करने और उनकी छवि धूमिल करने व कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने हेतु इन केंद्रीय जांच एजेंसियों को अलोकतांत्रिक व्यवस्था को तहस-नहस करते हुए गैर कानूनी तरीके से काम पर लगाया गया है।
पहले लोकप्रिय कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी द्वारा 5 दिन की लंबी पूछताछ कर मानसिक और शारीरिक तौर पर पीड़ित किया जाना और उसी मामले में अब सोनिया गांधी को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाना मोदी सरकार की  विक्षित नैतिकता और हल्की मानवीय सोच को दर्शाता है ।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने बताया कि उक्त घटनाक्रम का कांग्रेस लगातार विरोध करती आई है और जब तक केंद्र सरकार हमारे नेताओं की प्रताड़ना सरकार द्वारा बंद नहीं की जाएगी यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने केंद्र सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति का घोर विरोध करते हुए कहा कि मोदी की दवाब की नीति का कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर जवाब देगी ।
इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारीयों में अनिल वर्मा , चरणदास, राजेश चौधरी, अनिल चौधरी , अजय शर्मा, अंकुश सैनी , होशियार सिंह, कुलदीप राणा, डॉ रतन डोगरा, सुदर्शन शर्मा , राजेश पठानिया, सिटी अध्यक्ष देवीदास शहंशाह, रजत राना, प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष सुनील बिट्टू ,अश्वनी शर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पटियाल, मनोहर दास, चंदन राणा, राकेश गोल्डी, अजय कुमार व काफी संख्या में कांग्रेस सदस्यों ने भाग लिया।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।