हमीरपुर : वन विभाग के पेंशनर का अश्लील वीडियो बनाकर 15.70 लाख रुपये ठगे
हमीरपुर । वीडियो कॉल कर शातिरों ने पेंशनर की अश्लील वीडियो बनाकर 15.70 लाख रुपये की ठगी कर ली है। पीड़ित हिमाचल प्रदेश वन विभाग से सेवानिवृत्त हैं। पहले तो शातिरों के कहे अनुसार उन्हें रुपये दे दिए लेकिन जब मामला बढ़ गया तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि व्हाट्सएप पर एक महिला ने उसे मैसेज किया। उसके बाद कुछ चैटिंग की। बाद में महिला ने आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो कॉल की। दोनों के बीच से चैट शुरू हुई। जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक शातिरों ने उसकी रिकॉर्डिंग कर ली।
इसके बाद उसे धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो वह इस वीडियो को वायरल कर देंगे। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी इज्जत बचाने के लिए नौ दिनों में 15 लाख 70 हजार रुपये उसके बताए नंबर पर भेज दिए। जब और पैसों की मांग हुई तो पीड़ित पुलिस थाना पहुंचा और मामले में शिकायत दर्ज करवाई।
थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने बताया कि इस संबंध में सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस तरह यदि किसी को कोई वीडियो कॉल आता है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी ब्लैकमेल करे, लेकिन किसी भी सूरत में पैसे ट्रांसफर न करें।
एसएचओ ने लोगों से आग्रह किया है कि अंजान महिलाओं के साथ किसी भी तरह की चैटिंग न करें। यदि शिकार हो गए हैं तो पैसा देने से साफ इंकार कर दें। उन्होंने बताया कि अज्ञानता के कारण लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।