HPSSC : कर्मचारी चयन आयोग में व्यापक सुधार की तैयारी, छह सदस्यीय कमेटी चयन आयोग हमीरपुर पहुंची
इसके साथ ही इस कमेटी में आईएएस अधिकारी तुरुल एस. रवीश, संयुक्त सचिव शिक्षा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग शिमला और हिमाचल प्रदेश कार्मिक विभाग के अधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी हमीरपुर पहुंचकर चयन आयोग के संगठनात्मक ढांचे और आयोग के माध्यम से होने वाली भर्ती प्रक्रिया की जानकारी हासिल कर रही है।
आयोग के माध्यम से पिछले 24 वर्षों में विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए किस तरह आवेदन मांगे गए और विभिन्न पदों को भरने के लिए किस तरह भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया गया इन तमाम प्रक्रियाओं की जानकारी एकत्रित की जा रही है। शिक्षा सचिव अभिषेक जैन ने आयोग के अवर सचिवों, आयोग की विभिन्न शाखाओं के सेक्शन अधिकारियों और सरकार की ओर से नियुक्त किए गए ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) जितेंद्र सांजटा से भी कई मसलों पर सुझाव मांगे हैं।
यह कमेटी 16 जनवरी से पहले मुख्यमंत्री को कर्मचारी चयन आयोग में होने वाले व्यापक सुधार और प्रशासनिक व संगठनात्मक ढांचागत सुधार को लेकर रिपोर्ट सौंपेगी। जिसके बाद प्रदेश सरकार आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारी चयन आयोग में बड़े बदलाव को लेकर निर्णय लेगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।