प्रधानमंत्री के दूसरे घर हिमाचल में फिर से सरकार बनानी है : धूमल
हमीरपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे घर हिमाचल प्रदेश में फिर से सरकार बनानी है। यह हम सब हिमाचल वासियों का सौभाग्य है कि पूर्व में श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं। क्योंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं तो घरवालों का दायित्व और भी बढ़ जाता है। इसलिए प्रधानमंत्री के दूसरे घर में फिर से पार्टी की सरकार बनाकर अपना दायित्व निभाना है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर रखे कार्यक्रम में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभाओं के लिए प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप प्रदेश सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेंद्र गर्ग मौजूद रहे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।