निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को ही दें एसएसए कार्यभार : संघ
हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान में क्रांतिकारी बदलाव कर चुके घनश्याम चंद को एसएसए का भी कार्यभार दिया जाए। वर्तमान में घनश्याम चंद निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हैं और समग्र शिक्षा अभियान में उनका बतौर राज्य परियोजना निदेशक लंबा अनुभव भी है। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान में नवाचार और प्रयोगए शैक्षिक सुधार व तकनीकी इस्तेमाल को सुधारा था। जिसके चलते शिक्षा विभाग को प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड भी मिला था।
एसएसए में खास शिक्षा कार्यक्रम, ऑनलाइन इंस्पेक्शन, शिक्षा साथी ऐप निर्माण, समर्थ को शिक्षा तकनीकी और डाटा एकत्रण हेतु आगे लाना, जिलावार शिक्षा संवाद और बाल मेले, नवीन शैक्षिक प्रयोगों की जिला और राज्य स्तर पर प्रस्तुति, स्कूलों में अधोसंरचना विकास हेतु पर्याप्त बजट दिलवाना और पी एफ एमएस पेमेंट सिस्टम को बीआरसीसी कार्यालयों में लागू करना जैसे अनेकों सराहनीय कार्य उनके कार्यकाल में हुए हैं। इस समय समग्र शिक्षा अभियान में वार्षिक कार्य योजना निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर प्रदेश को अधिकतम बजट समग्र शिक्षा अभियान में स्वीकृत करवाना है तो घनश्याम चंद के अनुभव का इस्तेमाल किया जाना सरकार व शिक्षा विभाग हेतु बेहतर साबित हो सकता है।
इसके अलावा समग्र शिक्षा अभियान और प्रारम्भिक शिक्षा अभियान के कार्यों में तालमेल और एकरूपता लाने के लिए यह चार्ज निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को देना प्रशासनिक क्षमता बढ़ाने हेतु कारगर होगा। इससे पूर्व भी प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने एक बार एसएसए को उनकी मर्जी बिना शिक्षकों की ड्यूटियां सेमिनारों व अन्य गतिविधियों में न लगाने के लिए निर्देश - पत्र जारी किया था। ऐसे में एसएसए का अतिरिक्त चार्ज निदेशक प्रारंभिक शिक्षा घनश्याम को देने की मांग प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से राजकीय टीजीटी कला संघ ने की है। संघ ने सरकार से अपील की है कि शिक्षकों व विद्यार्थियों के हितों की रक्षा और बेहतर प्रशासनिक प्रभाव हेतु यह अपील पर गौर की जाए।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, प्रदेश महासचिव विजय हीर, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, डेलीगेट्स अम्बर चंद, मोहन ठाकुर, संजय ठाकुर, देश राज, दुनी चंद, अभिनंदन चंदेल, जरनैल सिंह, संगीता शर्मा, रीता बल्याणी, रीता भारद्वाज, अंजु बाला, कमला चौधरी, संजीव ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, डॉ. कामेश्वर गुप्ता, संजय शर्मा, सोहन सिंगटा, रणवीर तोमर, देश राज शर्मा, कपिल शंक्वाण, जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, सीताराम पोजटा, राजेन्द्र ठाकुर, विजय बरवाल, सुभाष भारती, राकेश चौधरी, रिग्जिऩ संदप, संजय चौधरी, इंदु शेखर, रामकृष्ण, रमेश अत्री, अमित छाबड़ा सहित अन्यों ने कहा कि पसमग्र शिक्षा अभियान को नई दिशा और कार्यों को अनुभव से सफलता दिलवाने के लिए अविलंब एसएसए का अतिरिक्त कार्यभार घनश्याम चंद को दिया जाना चाहिए। संघ ने इस बारे समस्त जिला और राज्य कार्यकारिणी बैठकों में भी प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।