कोरोना जैसी महामारी में करोड़ों के घोटाले करने वाले किस मुहं से मांग रहे वोट : डॉ. पुष्पेंद्र

हमीरपुर । वो वक्त भी रहा है जब लोग कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त थे, लोग घरों से निकलने से भी डर रहे थे, लेकिन ऐसी महामारी में भी भाजपा सरकार घोटालों में लगी हुई थी। कोरोना के नाम ऐसे घोटालों को अंजाम देकर जनता की आखों में धूल झोंकने का काम किया गया। प्रदेश सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए दवा क्षेत्र के उद्योगों की फीस पंद्रह हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी जिससे बेरोजगारी बढ़ी क्योंकि लघु उद्योग बंद हुए। ये बात हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के बसदेहड़ा, लाहड़, सासन, जठेहड़ी, दरबैली, अमरोह (बनाल) एवं अमरोह सियान में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि सफेदपोश बनने वाली प्रदेश सरकार के समय जमकर घोटाले हुए है, जिसकी एक चार्जशीट कांग्रेस ने बनाई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों का सच जनता बखूबी जानती है। डॉ पुष्पेंद्र ने कहा कि सरकार सत्ता में मदहोश रही जबकि पांच वर्ष जहां हमीरपुर विकास को तरसता रहा वहीं जनता सुविधाओं को तरसती रही। उन्होंने कहा कि चुनावी माह तमें आकर मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में आकर घोषणाऐं की, जिन्हें अभी तक किसी भी तरीके से अमलीजामा तक नहीं पहनाया जा सका। ये घोषणाऐं मात्र स्थानीय जनता को बरगलाने के लिए की गई, लेकिन जनता इस सच को जनती है और अब भाजपा को उसकी करनी का फल देने को तैयार है।
उन्होंनें कहा कि पिछले पांच वर्षों से प्रदेश की जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, जैसी समस्याओं से जनता परेशान चल रही है। प्रदेश में भय एवं अराजकता का माहौल चरम पर है। संपूर्ण प्रदेश के हर वर्ग के कर्मचारी विगत पांच वर्षों से आंदोलनरत करते रहे हैं लेकिन भाजपा नीत गूंगी बहरी सरकार ने केवल नाटिया ही डाली। प्रदेश सरकार की प्रशासनिक अधिकारियों पर ढीली पकड़ के कारण प्रदेश सरकार के अधिकारी जनता को अपने तानाशाही रवैए से परेशान करते रहे ।
प्रदेश में पुलिस भर्ती घोटाला हुआ और निर्दोष लोगों को ही सलाखों के पीछे धकेल दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन से तंग आ चुकी प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बनाया है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।