रिक्त पद सूचना पोर्टल विकसित करे शिक्षा विभाग : टीजीटी कला संघ
हमीरपुर । प्रदेश शिक्षा विभाग सूबे से सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षक और गैर-शिक्षक वर्ग के पदों की रिक्त स्थिति सूचना हेतु एक अलग पोर्टल या सॉफ्टवेयर विकसित करे। इस पोर्टल के माध्यम से स्कूली स्टाफ की उपलब्धता का डाटा सुलभता से मिल सकेगा और शिक्षक या गैर-शिक्षक वर्ग को तबादलों या पदोन्नति के समय स्टेशन देने में विभाग को आने वाली दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी। हाल ही में हुई प्रवक्ता पदोन्नतियों के समय भी जिन स्टेशन पर कुछ शिक्षकों के आदेश हुए, वे पहले से ही भरे हुए थे।
इसी तरह तबादलों में भी कई बार एक ही स्टेशन के लिए दो आदेश भी हो जाते हैं जिसका कारण ऐसा पोर्टल उपलब्ध न होना है। अगर इस पोर्टल से स्टेशन देने पर संबंधित आदेश की प्रति अपलोड हो जाए तो किसी अन्य व्यक्ति के आदेश उस स्टेशन पर नहीं होंगे। यह मांग राजकीय टीजीटी कला संघ प्रदेश कार्यकारिणी ने शिक्षा विभाग से की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल और महासचिव विजय हीर ने कहा कि हिम दर्पण एकीकृत पोर्टल के लिए बजट स्वीकृत है और अगर शिक्षा विभाग रिक्त पद सूचना पोर्टल को इसमें जोड़े तो शिक्षक वर्ग के पदोन्नति या तबादले पर रिलीव और ज्वाईन होने की जानकारी फ्लैश अपडेट हो जाएगी। जिसका प्रबंधन स्कूली मुखिया कर सकते हैं।
रिलीव या ज्वाईन की रिपोर्ट इस पोर्टल पर तत्काल अपलोड की जा सके तो निदेशालय के अधिकारी भी परेशानी से बचेंगे और शिक्षकों को बार-बार निदेशालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। प्रशासकीय नियंत्रण में इस पोर्टल में तबादले के लिए प्राप्त डी.ओ. नोट का विवरण भी देखा जा सके तो किस स्टेशन हेतु कितने डी.ओ. नोट मिले और कहाँ हाईकोर्ट का स्टे है। किस स्टेशन पर एसएमसी आदि शिक्षकों के उपलब्ध न होने पर तबादले आदेश नहीं करने हैं, स्कूल नाम या कर्मचारी नाम में कोई त्रुटि होने पर सीधे निदेशालय स्तर से इडे शुद्ध करने के बाद ही आदेश जारी करना तभी संभव है। जब शिक्षकों की पदोन्नति और तबादलों से जुड़ा विस्तृत डाटा पोर्टल में होगा।
यूडाईज़ कोड और आधार नंबर डालकर तबादले करने से अन्य स्कूल में शिफ्ट होने का डाटा सरलता से मिलेगा। शिक्षकों की सालान एसीआर भी इस पोर्टल पर अपलोड करने की व्यवस्था की जाए जिसे पीएमआईएस नंबर, आधार नंबर अनुसार अपलोड किया जाए तो एसीआर न मिलने से पदोन्नतियाँ रुकने की नौबत नहीं आएगी। इस बारे में अगर शिक्षा विभाग विस्तृत प्रस्ताव सरकार को भेजे तो सबसे बड़े शिक्षा विभाग में पदोन्नति और तबादले की प्रक्रिया सरल बनेगी।
अनुबंध नियमितीकरण प्रक्रिया शुरू करने हेतु आभार
टीजीटी कला संघ प्रदेश महासचिव विजय हीर ने राज्य प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक और उच्च शिक्षा निदेशक का आभार व्यक्त किया है कि आचार संहित से पूर्व अनुबंध शिक्षकों के नियमितीकरण हेतु डाटा एकत्रित करने की संघ की 12 सितंबर, 2022 की मांग को पूर्ण किया गया और समय पर डाटा एकत्रित होने से 30 सितंबर के बाद नियमितीकरण प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो पाएगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।