जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग और हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना से संबंधित विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी।
 | 
photo

हमीरपुर  । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग और हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना से संबंधित विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने भी आयोग को पुलिस की ओर से किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों से अवगत करवाया।


निर्वाचन आयोग के साथ वीडियो  कांफ्रेंसिंग  के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करके मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर एडीसी जितेंद्र सांजटा, विधानसभा क्षेत्र 36 - भोरंज की निर्वाचन अधिकारी स्वाति डोगरा, विधानसभा क्षेत्र 37- सुजानपुर के निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू, विधानसभा क्षेत्र 38- हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार शर्मा, विधानसभा क्षेत्र 39- बड़सर के निर्वाचन अधिकारी शशिपाल शर्मा, 40- नादौन के निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार दीपक महाजन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।  

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।