पूर्व मुख्यमंत्री धूमल, भाजपा प्रदेश प्रभारी के बीच डिनर डिप्लोमेसी

विधानसभा चुनावों के लिए हुआ गहन मंथन, रात्रि भोज पर दोनों नेताओं के मिलन से बढ़ी राजनीतिक हलचल ।
 | 

हमीरपुर ।  जिला हमीरपुर की परिक्रमा करने के पश्चात भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ रात्रि भोज किया। इस डिनर डिप्लोमेसी में दोनों नेताओं के बीच प्रदेश भाजपा संगठन, आगामी चुनाव और संगठनात्मक समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। चुनावी वेेला में वर्तमान भाजपा सरकार अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन व उनके संगठन और सरकार के अनुभव का यथोचित लाभ संगठन को चुनाव में मिले, इस दृष्टि से यह रात्रि भोज अत्यंत महत्तवपूर्ण भूमिका अदा करेगा ऐसी पार्टी को उम्मीद है।

यहां बताना जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी पिछले कुछ समय से हमीरपुर में हैं और साइलेंटली वर्क कर रहे हैं। उन्होंने पहले नादौन में काम करते हुए भाजपा के उन नेताओं से संपर्क साधा जो किसी कारणवश नाराज चल रहे हैं या फिर उन्होंने अपनी सक्रियता कम कर दी है। नादौन के बाद उन्होंने हमीरपुर में पार्टी की गुप्त बैठकें की।

पार्टी के पैरलर काम कर रहे भोरंज के पूर्व विधायक डा. अनिल धीमान को शांत करने के लिए पिछले दिनों वे उनके घर भी गए और उनसे चुनावों को लेकर चर्चा की। यही नहीं वहां आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी ने एक तरफ स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी तो दूसरी और डा. अनिल धीमान को बिठाकर यह संदेश देने का प्रयास भी किया कि सब मिलकर चलेंगे।

पूरे जिले की परिक्रमा करने के बाद उन्होंने प्रो. धूमल के साथ रात्रिभोज करके सारा निचोड़ निकालने का प्रयास किया है कि जिला किस दिशा में जा रहा है। प्रो. प्रेम कुमार धूमल जो कि हिमाचल भाजपा में लंबे समय तक वरिष्ठ नेता तथा दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं, उनका संगठन, सरकार और नौकरशाही पर बहुत सकारात्मक प्रभाव है। देखने वाली बात होगी की यह डिनर डिप्लोमेसी आने वाले समय में क्या भूमिका अदा करेगी।
 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।