दींन दयाल अन्तोदय समिति बड़सर ने कामगार कल्याण बोर्ड की योजनाओं को लोगों को बताया

दींन दयाल अन्तोदय समिति बड़सर के सदस्यों ने शनिवार को ग्राम पंचायत बल्याह के गांव विरसवीं और ग्राम पंचायत जौडे अम्ब के गांव समलेड़ा में जाकर लोगों को प्रदेश सरकार के कामगार कल्याण बोर्ड  की योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया गया।
 | 
दींन दयाल अन्तोदय समिति बड़सर

बड़सर ।  दींन दयाल अन्तोदय समिति बड़सर के सदस्यों ने शनिवार को ग्राम पंचायत बल्याह के गांव विरसवीं और ग्राम पंचायत जौडे अम्ब के गांव समलेड़ा में जाकर लोगों को प्रदेश सरकार के कामगार कल्याण बोर्ड  की योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया गया।


दींन दयाल अन्तोदय समिति बड़सर के सचिव जीत शर्मा ने बताया कि पूर्व में हिमाचल सरकार के कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन प्रखर विचारक स्वर्गीय डॉ राकेश शर्मा बबली का सपना था कि प्रदेश सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना हर कार्यकर्ता का प्रथम कर्तव्य है। दीन दयाल अन्तोदय समिति बड़सर स्वर्गीय डॉ राकेश शर्मा बबली के सपनों को साकार करने के लिए दिन रात प्रयासरत है।

यह भी पढ़ेंः-     लंपी वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में 121080 गायों को लगाई वैक्सीन : वीरेंद्र कंवर

जीत शर्मा ने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के हर घर तक प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा। उन्होंने कहा कि स्व. डॉ राकेश शर्मा बबली के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए देखे गए सपनों को साकार करने के लिये क्षेत्र के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।