मतदान केंद्र ब्याड में स्वीप के तहत सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

मतदान में सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र में एक एक वोट का महत्व है।
 | 
...........

बड़सर ।  उपमंडल बड़सर के अंतर्गत आने वाले कम मतदान क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड एवं मतदान केंद्र ब्याड में स्वीप कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्याड, बिझड़ी, सोहारी, गारली, जौड़े अब, बड़सर, कुलेहड़ा और क्याराबाग की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम  बड़सर शशि पाल शर्मा ने शिरक्त की। ब्याड स्कूल के उप प्रधानाचार्य पृथ्वी राज शर्मा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।


इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी गीता मरवाहा तहसील कल्याण अधिकारी, एस एम सी  प्रधान रविंद्र कुमार,  ननावां पंचायत प्रधान रतन चंद,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड के समस्त अध्यापक वर्ग, बूथ अधिकारी ग्राम पंचायत ननावां, निर्वाचन कार्यालय से आए कर्मचारी प्रवीन, संजय कुमार उपमंडल कार्यालय से सोनिका शर्मा, ग्रामीण व अन्य युवाओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं का पंजीकरण, मतदाता हस्ताक्षर दीवार पर हस्ताक्षर सेल्फी पॉइंट पर युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्थानीय पाठशाला के छात्रों ने सरस्वती वंदना राष्ट्रीय गीत और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि शशि पाल शर्मा ने सभी पात्र युवाओं को अपने वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मतदान में सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र में एक एक वोट का महत्व है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्याड टीम ने प्रथम और बिझड़ी टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । विजेता टीमों को मुख्यातिथि एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा द्वारा ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर 80 वर्ष पुरे कर चुके मतदाताओं विद्या देवी, शीला देवी, कौल चंद, कृपा राम, जान चंद, निक्का राम को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । 

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।