चकमोह बाजार में कमांडर रिटार्यडर प्रेम सिंह चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

हमीरपुर । उपमंडल के तहत आने वाले सरकारी स्कूलों, निजी स्कूलों व पंचायतों में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सरकारी स्कूलों व निजी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूलों में स्कूल प्रधानाचार्य एवं मुख्याध्यापकों ने राष्ट्रीय झंडा फहराया व मार्च परेड की सलामी ली। इस अवसर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गानों के माध्यम से माहौल को भक्ति मय कर दिया।
वहीं चकमोह बाजार में भी स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जनता इंडियन गैस सर्विस चकमोह द्वारा किया गया। कमांडर रिटार्यडर प्रेम सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय झंडा फहराया। उन्होंने देश स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को नमन किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक के सी गुप्ता, दियोटसिद्ध पुलिस चौकी के प्रभारी विक्रम सिंह, पुलिस के कर्मी, गैस सर्विस चकमोह प्रबंधक ममता कुमारी, अनिल गुप्ता, उर्मिला देवी, प्रशोतम चंद, हंस राज शर्मा, उत्तम चंद महाजन, सतीश महाजन, राज कुमार, सहित बाजार के दुकानदार, पूर्व सैनिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसके अलावा बिझड़ी ब्लाक की 52 ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रधानों ने राष्ट्रीय झंडा फहराया। जिसमें ग्राम पंचायत बड़सर, बणी, बिझड़ी, चकमोह, दलचेहड़ा, कलवाल, सठवीं, धंगोटा, गारली, सोहारी, कठियाना, समताना कलां, क्याराबाग, उसनाडकलां, धंगोटकलां, महारल, रैली, दंदवीं, जजरी, जौंडें अंब, कड़साई, ननांवां, दांदडू, पथल्यार, ग्यारहग्रां, करेर, मक्कड़ , बल्ह विहाल सहित अन्य पंचायतों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर पंचायत प्रधानों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के वारे में भी जागरूक किया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।